डा एस सिंह बनी अपर निदेशक सीमैट, कार्यभार संभाला

प्रयागराज। वरिष्ठ शिक्षाधिकारी डा (श्रीमती) एस सिंह ने अपर निदेशक राज्य शैक्षिक प्रवंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) उप्र प्रयागराज में पहुंचकर कार्यभार सभांल लिया। शिक्षा विभाग की तेज तर्रार महिला शिक्षाधिकारी डा एस सिंह की शिक्षा दीक्षा इविवि में हुई थी। वह 1985 में पीईएस संवर्ग में चुनी गयी थी। उनकी पहली नियुक्ति अनौपचारिक शिक्षाधिकारी सुल्तानपुर के पद पर हुई थी। 1995 में डीआईओएस मिर्जापुर और प्रयागराज बनी। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर मनोविज्ञानशाला सहित अन्य पदों पर कार्य किया था। तत्पश्चात संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) मिर्जापुर और लखनऊ के पद पर कार्य किया था। इस दौरान कई विभागीय सुधार किये थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज के पद पर तैनाती हुई थी। इस दौरान टीईटी परीक्षा को कुशलतापूर्वक संपन्न करवाया था। ओएमआर शीट का मूल्यांकन कराकर यही से टीईटी का रिजल्ट घोषित किया। जुलाई 2018 में अपर शिक्षा निदेशक (एडी) पद पर पदोन्नति हुई। इस दौरान सहायक अध्यापक के 68500 शिक्षक भर्ती में मूल्यांकन को लेकर पद से हटा दी गयी थी और लखनऊ कार्यालय से संबद्ध रही। शासन ने सीमैट में नयी तैनाती देते हुए सीमैट में नयी नियुक्ति दी है। अपर निदेशक डा एस सिंह ने कहा कि शासन ने जो जिम्मेदारी सौपी है उसका पूरी तरह से निर्वहन करूगी।