चोरो का उत्पात जारी, नकब काटकर ज्वेलर्स की दुकान से लाखो की चोरी

सिद्धौर,  बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर कस्बे के मिल चैराहे पर स्थित कस्बा निवासी शेखर सोनी की ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने नकाब लगाकर लाखों रूपए के सोनेचांदी के जेवरात सहित नगदी चुरा चंपत हो गए।
 बीती रात असंद्रा थाना क्षेत्र के  सिद्धौर नगरपंचायत के मील चैराहे पर सिद्धौर पुलिस चैकी से चंद कदमों की दूरी पर कस्बा निवासी शेखर की ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात नकब  लगाकर दुकान के अंदर रखें लगभग साठ हजार के सोने चांदी के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया। जबकि सिद्धौर चैकी की पुलिस इसी चैराहे पर रात्रि में ड्यूटी भी करती है।शेखर का कहना है दुकान का जो भी सामान रहता है वह घर उठा ले जाते हैं। लेकिन थोड़ा बहुत छोटा सामान पड़ा रहता है उसी पर चोरों ने हाथ साफ किया है।
 इस संबंध में सिद्धौर चैकी प्रभारी अशोक सिंह का कहना है कि नगर पंचायत सिद्धौर के मील चैराहे पर हुई चोरी का मामला उनके संज्ञान में है। यदि कोई शिकायत आती है तो जांच करा कर कार्यवाही की जायेगी।