चिनहट इस्थित शाहपुर गांव का हाल बदहाल हो गया है    पर न ग्राम प्रधान सुन रहा है और न ही कोई अधिकारी 

Lucknow  लोगो की जानकारी के अनुसार शाहपुर ग्राम ने एक अंकुर नामक बिल्डर ने सारा रोड बदहाल कर दिया है बच्चों को स्कूल जाने में काफी हद तक परेशानियो का सामना करना पड़ता है कुछ बच्चे किचड़ में गिर रहे है और कुछ तो बिजली के पोल के सहारे किचड़ से निकल रहे है अब तक किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस सड़क को लेकर बिल्डर से सही कराने को कहा तो अंकुर ने देख लेने की बात कही ।
   सरकार गढ्ढा मुक्त कि बात कह रही है और सारा नजारा आपके सामने है आखिरअगर कोई घटना होती हैं तो कौन होगा इसका जिम्मेदार स्कूल प्रशासन या ग्राम प्रधान, अधिकारी