मसौली, बाराबंकी। शुक्रवार की देर रात्रि हॉइवे पर हुई मार्ग दुर्घटना में त्रिलोकपूर गांव के हल्का लेखपाल सड़क पर घूम रहे साँड़ से टकराकर घायल हो गये। जिन्हें पीआरवी पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसौली चैराहे के निकट देर शाम त्रिलोकपूर गांव के हल्का लेखपाल गिरीश चन्द्र पुत्र रामहित अपनी बॉइक नम्बर यूपी 41 एएन 1652 से बाराबंकी से घर वापस जा रहे थे कि सड़क पर घूम रहे एक साँड़ से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल लेखपाल अम्बेडकर नगर के निवासी है। सूचना पर पहुँची पीआरवी पुलिस ने घायल लेखपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
छुट्टा गौवंशीय नर के उत्पात में हल्का लेखपाल जख्मीं, भर्ती