छा़त्राओं को सिखाए सुरक्षा के गुर एवं दी अन्य जानकारियां

सिद्धौर, बाराबंकी। शनिवार को असंद्रा पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत सौरव शिक्षण सदन देवीगंज में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा थाना अध्यक्ष असंद्रा उदय राज निषाद ने छात्राओं को सरकार की महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया यदि कोई भी मनचला परेशान करता है तो कहीं भी जाकर शिकायत करने की जरूरत नहीं है 1090 पर फोन करने के बाद पुलिस की टीम खुद ही उसे तलाश कर कार्यवाही करेगी। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा एंटी रोटी बनाई गई है। कोई भी समस्या आने पर फोन करने पर तत्काल एंटी रोमियो टीम पहुंच जाएगी और हरसंभव मदद करेगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह आरक्षी शिवकुमार वरूण भान महिला कांस्टेबल उपासना श्रीवास्तव विद्यालय के प्रबंधक जगदीश शुक्ला, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र द्विवेदी शिक्षक सौरभ शुक्ला किरन देवी अभिभावक विवेक शुक्ला सहित बच्चे,स्टाफ, अभिभावक आदि मौजूद रहे।