मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चैखण्डी में रिक्त ग्राम प्रधान के उपचुनाव में रिमझिम बारिश के बीच 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट सुशील प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ अन्तिम समय तक डटे रहे।
बताते चले कि विकास खण्ड सिरौली गौसपुर की ग्राम पँचायत चैखण्डी की ग्राम प्रधान श्रीमती शकीला बानो पत्नी मो0 अलीम की 8 माह पूर्व हुई मृत्यु के बाद रिक्त पद के लिए हुए उपचुनाव में इशरत जहां पत्नी इम्तियाज, जसीमुन पत्नी कमालुद्दीन व राधा वर्मा पत्नी शिवराम मैदान में थी। शनिवार की प्रातः 7 बजे से शुरू हुए मतदान में प्राथमिक विद्यालय के तीन बूथों पर हुए मतदान में 2267 मतदाताओं में से 1382 मतदाताओं ने मतदान किया जो 60 प्रतिशत मतदान हुआ।
तीन कक्षो में बने पोलिंग बूथों में बूथ संख्या 44 पर 678 मतो में 428 मतदाताओं ने मतदान किया बूथ संख्या 45 पर 954 मतदाताओं में से 553 मतदाधिकार किया।बूथ संख्या 46 पर 635 मतदाताओं में से 381 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के दिन सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लम्बी लाइने लगी रही परन्तु बीच बीच में हुई बारिश से मतदाताओं में अफरातफरी रही। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन कराने के उद्देश्य से कोतवाल बदोसराय के के तिवारी, थानाध्यक्ष सफदरगंज विवेक कुमार सिंह, चैकी प्रभारी रामपुर कटरा अमरेन्द्र यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
चैखण्डी में भी सम्पन्न हुआ रिक्त ग्राम प्रधान उपचुनाव