बाराबंकी। एसपी आकाश तामर की दिशा निर्देशानुसार चैकी प्रभारी शिखा सिंह के नेतृत्व में बालिका सुरक्षा रैली निकाली गई। जिसमें जनपद भर में इमानदारी व आमजन की सुरक्षा के लिए मशहूर चैकी प्रभारी एसआई शिखा सिंह ने कस्बे भर में रैली के साथ धूमते हुए आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि अपनी बालिकाओं से मित्रवत रहें ताकि वह अपनी छोटी मोटी परेशानियां भी आपको बताने में हिचकिचाएं नहीं। यह वक्त के तकाजे से बहुत जरूरी है ताकि आपकी कन्यारत्न सुरक्षित रहें और फलती फूलती रहे। शिखा सिंह ने एण्टी रोमियों के विषय मे ंजानकारी देते हुए विभिन्न जरूरी नंबर नोट करवाए व बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी घबराएं नहीं बल्कि पुलिस को सूचित करते हुए निडरता से सामना करें।
चैकी प्रभारी शिखा सिंह ने सिखाए सुरक्षा के गुर