मसौली, बाराबंकी। आंखों में आंसू और काबे के दीदार की हसरत, अपनों से बिछड़ने का गम और मुकद्स सफर हज की खुशी के साथ आजमीनें हज के लिए गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न गाँवो, कस्बो से करीब 4 दर्जन से अधिक हजयात्री रवाना हुए। हज यात्रा पर जाने वाले लोगो का माला पहनाकर स्वागत किया और नम आँखों से विदाई दी।
लब्बैक अल्लाहहुम्मा लब्बैक (हाजिर हूं, ऐ खुदा मैं हाजिर हूं) की सदाओं के साथ गुरुवार को कस्बा रामपुर कटरा, सआदतगंज, सैदनपुर, बांसा,त्रिलोकपूर,शहाबपुर गांव के करीब 4 दर्जन लोग हजयात्रा पर रवाना हुए जिन्हें हजयात्रा पर जाने के लिए सैकड़ो लोगो ने दुआओं में याद रखने की बात कहकर विदा किया। गुरुवार को हजयात्रा पर जाने वाले लोगो में कस्बा शहाबपुर के ताज मो0 अपनी पत्नी अफसर जहाँ के साथ जहाँ हज पर गये वही शहाबपुर से ही मो0 यूनुस, कुरैश अहमद, मो0 ताहिर, सहीर अहमद, शौकत अली, मो0 अनवर, जाकिर अली, सैफुद्दीन, अब्दुल रहमान, मो0 इसरार, पीर मो0, मो0 यूनुस, मो0 हुमेर, मो0 साद, मो0 इलियास, मो0 अली, कस्बा त्रिलोकपूर से इसरार, कस्बा सआदतगंज से इश्तियाक अपनी पत्नी रहीसुन, मो0 इसराक पत्नी शकीला, कस्बा बांसा से हाफिज, मेराजुद्दीन, करामत अली,मो0 अशफाक, ग्राम पंचायत सैदनपुर से शहादुद्दीन ,कस्बा रामपुर कटरा से मौलाना अली इमाम,नूरुल हसन,मो0 शफीक, मो0 असलम, हाफिज सगीर, मास्टर निसरुद्दीन, मौलाना खलीउल्लाह, अब्दुल राफे, मो0 हारून, ताज मो0 अपनी सरीके हयात के साथ हजयात्रा पर गये वही ग्राम पंचायत टेरासनी निवासी अतीक खान अपनी माता के साथ हजयात्रा पर रवाना हुए। हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी इरफान अंसारी, जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, मो0 हारिस अंसारी, हाजी बिलाल मंजूर किदवाई ने हजयात्रियों को आंखों में आंसू और लव पर दुआएं के साथ रवाना किया।
चार दर्जन हजयात्री हुए रवाना