बिजली की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत

हैदरगढ़, बाराबंकी। बिजली की आवाजाही बढ़ने पर और मानक से कम बिजली मिलने की वजह से गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है तो लोग अपने घर में भी सुखचैन से जहां सो नहीं पा रहे हैं तो वहीं कोई भी काम नहीं कर पा रहा है। बिजली की आवाजाही इस कदर है कि लोगों को अब बिजली मजाक लग रही है। लोगों का कहना है बिजली इस कदर बेकार तरीके से आपूर्ति की जा रहे हैं जिससे एक तो रोस्टर का घंटे नहीं पूरा करती है तो वहीं सरकारी निर्देश का अनुपालन बिजली विभाग के अधिकारी पूरा कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं । बिजली की आवाजाही और कम वोल्टेज की वजह से उमरवल किरसिया गांव के लोग धीरेंद्र कुमार, अरुण शुक्ल,राज किशोर, उमाशंकर द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है तो वही रोज सैकड़ों की संख्या में बिजली की शिकायतें लोग बिजली विभाग के अधिकारियों सहित उच्चाधिकारियों से करने से भी नहीं चूक रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक और सांसद भी बिजली की समस्या से त्रस्त है और लोगों की समस्याएं होने पर अधिकारियों को कड़े निर्देश दे रहे हैं लेकिन बिजली समस्या फिर भी जस की तस बनी हुई है। भीषण गर्मी में लोगों का बिना बिजली के जीना मुहाल है और बिजली के उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं। सारे सरकारी आदेश हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।
अधिशाषी अभियंता सत्येंद्र पाण्डे ने बताया की पहली बरसात में ऐसी समस्या आ जाती है। कर्मचारी लगातार पेट्रोलिग कर रहे है और काम मे लगे हुए है जल्द से जल्द समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।