भाकियू संगठन ने अर्से से जमे भ्रष्टाचारियों के स्थानांतरण की मांग की

टिकैतनगर, बाराबंकी। एक दशक से अधिक समय से दरियाबाद ब्लाक में ही जमे ग्राम पंचायत अधिकारी को ब्लाक क्षेत्र से हटाए जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। भारतीय किसान संगठन के बैनर तले दर्जनों ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी से मिलकर ग्राम पंचायत अधिकारी को दरियाबाद ब्लाक क्षेत्र से स्थानान्तरित किए जाने की मांग की है।
            प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्लाक दरियाबाद क्षेत्र में पिछले एक दशक से अधिक समय से कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी चन्दशेखर गुप्ता को ब्लाक दरियाबाद क्षेत्र से स्थानान्तरित किए जाने की मांग तेज पकड़ती जा रही है। ग्राम पंचायत अकोरहा मीननगर मियागंज उफरौली आदि गांवों के दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी ग्राम पंचायत में नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी चन्दशेखर गुप्ता द्वारा व्यापक पैमाने पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हेराफेरी की जा रही है जिसके कारण गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। और ग्राम पंचायत अधिकारी जनता के हितों में काम करने की बजाय धन उगाही में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों ने भारतीय किसान संगठन के बैनर तले जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत अधिकारी चन्दशेखर गुप्ता को ब्लाक दरियाबाद क्षेत्र से हटाए जाने की मांग की है।