भाजपा ने चंद्रजीत को सदस्यता प्रमुख बनाया

प्रयागराज-छात्र राजनीति से संघर्षशील जुझारू व कर्मठशील भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गंगापार चद्रजीत यादव को भाजयुमों जिला सदस्यता प्रमुख बनाये जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में छाई खुशी।युवा नेतृत्व कर्ता को लेकर युवा वर्ग उत्साहित है।चंद्रजीत को पार्टी के लोगों ने माला फूल पहनाकर भव्य स्वागत किया।प्रतापपुर में भी लोगों ने जोरदार स्वागत किया।सभी वर्ग में अच्छी पहचान होने से बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही।पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जिम्मेदारी उनकी कर्मठता,ईमानदारी,संघर्ष व पार्टी के प्रति वफादारी को देखते हुए सौंपी है।पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए श्री चंद्रजीत ने मीडिया को बताता कि पार्टी को हमेशा की तरह आगे बढ़ाने का कार्य करता रहूँगा।सदस्यता अभियान में सभी वर्गों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का प्रयास करूंगा।