बेटे को लगा बिजली का करंट, बचाने को दौड़ी बूढ़ी मां, दोनों की दर्दनाक मौत

खंभे से सपोर्ट तार में उतरे करंट से मां, बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मां बेटे की एक साथ हुई मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है।  थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नगला मंगली निवासी रामबेटी (75) पत्नी ज्ञान सिंह सुबह पशुओं को दूसरी जगह पर बांधने के लिए ले जा रही थी। उसी समय पशु के गले में पड़ी लोहे की जंजीर बिजली के खंभे में लगे सपोर्ट तार (खेंच) में उलझ गई। 
लोहे की जंजीर छूते ही रामबेटी करंट की चपेट में आ गई। रामबेटी की चीख पुकार सुनकर उसका बेटा इन्द्रवीर (50) मौके पर पहुंच गया और मां को करंट से बचाने के लिए पकड़कर खींचने लगा। इसके चलते वह भी करंट की चपेट में आ गया। 
मां और बेटे दोनों की मौत हो गई। एक साथ हुई मां बेटे की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खंभे में करंट उतरने की बात कही। वहीं घटना की जानकारी पाकर जैथरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



घर का इकलौता चिराग था इंद्रवीर
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे इन्द्रवीर के तहेरे भाई देव सिंह ने बताया कि मृतक इंद्रवीर अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उस पर ही पूरा परिवार निर्भर था। करंट से हुई इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार पूरी तरह से सदमे में डूबा हुआ था।