बीमार यात्री की ट्रेन में मौत, बुढ़वल स्टेशन पर उतारा गया शव

रामनगर, बाराबंकी। लखनऊ रूट से होकर दरभंगा जाने वाली शहीद एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14696 में यात्रा कर अपने घर जा रहा बीमार युवक की ट्रेन में मौत हो गयी । बुढ़वल जीआरपी व आर पी एफ पुलिस को कंट्रोल रूम से अज्ञात युवक की शव होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई ।जब ट्रेन बुढ़वल स्टेशन पर रुकी तब आरपी एफ व जी आर पी एफ पुलिस ने शव को ट्रेन के कोच संख्या े5 से शव को ट्रेन से उतार कर पंचनामा भर कर पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेजा ।जी आर पी उपनिरीक्षक राजमणि यादव ने बताया कि ट्रेन में शव होंने की सूचना मिली थी ।ट्रेन में लोधियाना से दरभंगा के लिए यात्रा कर रहा मृतक का साथी विष्णु देव साहनी ने बताया  । वह और उसका साथी जनपद दरभंगा थाना बहरी ग्राम अतहर डी निवासी मृतक प्रवीन पासवान पुत्र सौदागर लोधियाना से मजदूरी कर वापस घर जा रहा था । विष्णु के अनुसार सौदागर की रास्ते मे करीब 5बजे अचानक खाँसी आयी और उसके मुख व नाक से खून आ जाने से मौत हो गयी । पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी ।मृतक का पिता सौदागर  बनारस  में मजदुरी करता है  जो सूचना पाकर शव के लिए बनाराश से चल दिया है। जी आर पी पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ।