बीएसए ने लिया स्कूल चलो अभियान का जायजा

मसौली, बाराबंकी। शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवला में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करने के लिए आ रही प्रदेश सरकार की शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह तैयारियों का जायजा लिया।
उक्त जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश सरकार की शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल प्रातः 10 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवला करसंडा में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत के साथ साथ बच्चो को पुस्तक,यूनिफार्म,जूता मोजा का विरतण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह ने जायजा लिया।
  इस मौके पर बीईओ बंकी अखिलेश कुमार, बीईओ रामनगर राजेन्द्र सिंह,डीसी बालिका सुधा जयसवाल, व्यायाम शिक्षक रितु पाठक, संजय श्रीवास्तव,रामनरायन तिवारी,आशीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।