बम सेवा समिति के सैकड़ों श्रद्धालु अमरनाथ धाम हुए रवाना

कोठी, बाराबंकी। कोठी क्षेत्र के मदारपुर रोशन खाॅ के बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष ने बाबा धाम के लिए एक सैकड़ा से ज्यादा सेवकों को रवाना किया। बाबा अमरनाथ धाम के लिए रवाना हुए सेवकों का स्थानीय लोगों ने तिलक करते हुए विविध जरूरत की चीजों को देते हुए उनका अभिनन्दन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोठी क्षेत्र के मदारपुर रोशन जमा खां के बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष साधना सिंह ने केसरिया रंग का झंडा दिखाकर टोली को रवाना किया। वहीं पर बोल बम सेवा समिति के प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि हम लोगों की बाबा अमरनाथ धाम हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं। इसीलिए हम लोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों से ज्यादा बाबा धाम के सहयोग से जत्था के साथ रवाना होते हैं और बोल बम सेवा समिति के कोषाध्यक्ष बृजेश पांडे ने बताया कि जितने भी कांवरिया जाते हैं उनको बोल बम बाबा धाम हर वर्ष इसी तरह बुलाते रहते हैं और कांवरियों का मनोकामना पूर्ण किया करते हैं वहीं पर बोल बम सेवा समिति के कार्यालय मदारपुर रोशन खा से बोल बम नारों से गूंजते हुए सैकड़ों सेवकों ने बाबा धाम के लिए रवाना हुए। 
इस मौके पर प्रधान गणेश वर्मा., गुड्डू वर्मा,. पप्पू कोटेदार., रिंकू सिंह, .गुड्डू सिंह, .अरविंद वर्मा, .कपूर सिंह,. जगदेव प्रसाद,. अजय सिंह., पिकूंसिह आदि सैकड़ों से ज्यादा लोग बाबा अमरनाथ धाम के लिए रवाना हुए।