बड़ी घटना के बावजूद जारी मिला अवैध शराब का कारोबार एसपी की बेहतरीन कार्यशैली से आबकारी विभाग की खुली पोल

बाराबंकी। जनपद पुलिस ने एसपी आकाश सिंह तोमर की इमानदार कार्यवाहियों के चलते आबकारी विभाग की पोल खोलते हुए अपने आप को चाक चैबंद साबित रिेन में लगे आबकारी विभाग के हाथ के नीचे यानी शहर से ही भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी करते हुए जारी बड़े अवैध कारोबार से पर्दा उठाते हुए बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें 06 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए हरियाणा प्रान्त की 35 लाख के करीब कीमत की 70 बोतल अवैध अग्रेजी शराब, 9600 लीटर अवैध कच्ची शराब की 48000 बोतलें एक कटेनर से बरामद करते हुए एक कार को भी अपने कब्जे में लिया। जिसपर एक बोरी यूरिया व 200 रैपर भ्ज्ञी पुलिस ने बरामद किए।
जनपद में जारी अवैध शराब के कारोबार को लेकर दैनिक समाचार पत्र ने कई बार खबर प्रकाशित करते हुए विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत पर सवाल खड़े किए। लेकिन दो दर्जन से अधिक मौतों के बावजूद न प्रदेश सरकार ने इसपर कोई बड़ी कार्यवाही दोषी अधिकारियों के खिलाफ इतनी मौतों को देखते हुए मुकम्मल की और न ही सिण्डिकेट व विभाग के बीच सेतू की तरह दो दशकों से काम कर रहे दोषी कर्मचारी पर ही। इतना जरूर है कि काफी थू-थू होने के बाद अंततः उसका स्थानांतरण दूसरे जनपद कर जहां विभाग ने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली वहीं जैसा एसपी के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही में सामने आया है उससे तो यहीं प्रतीत हो रहा है कि अभी भी शहर संबंधित अधिकारी की मिलीभगत सिण्डिकेट से जारी है। वह ऐसे भी सामने इसलिए भी आया क्यूंकि विभाग में हटाए गए कर्मचारी से करीबी निरीक्षक के बारे में जो तथ्य सामने आए हैं उसमें महाशय से जब भी कोई शिकायत करने का प्रयास करता है, तो इनका मोबाइल फोन नहीं उठता। हद तो यह है कि जिला आबकारी अधिकारी भी कई बार यह कहते नजर आए कि उनका फोन भी शहरी क्षेत्र के निरीक्षक नहीं उठाते। 
फिलहाल मुखबिर खास की सूचना पर फतहाबाद राधेनगर मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी से 06 शातिर शराब थाना कोठी के ग्राम ढेडहा पट्टी निवासी नीरज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, थाना असंद्रा के ग्राम ममरखापुर निवासी. धीरज कुमार पुत्र बरसाती लाल, थाना सतरिख के ग्राम ककरहुआ निवासी सजीवन पुत्र कन्हैया, थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला दशहराबाग निवासी सुशील गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता, कोतवाली नगर के ही मोहल्ला आवासविकास निवासी गुड्डू उर्फ विश्वनाथ प्रताप सिंह पुत्र स्व0 शिव दिनेश सिंह,  मोहल्ला कानून गोयान के पूर्व निवासी व मौजूदा में लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्रांतर्गत गोपाल टावर निवासी रुपेश जायसवाल उर्फ बच्चा पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद को जनपद पुलिस ने रविवार की रात करीब 0730बजे कोतवाली नगर के फतहाबाद राधेनगर मोहल्ला से गिरफ्तार कर उनके पास से भारी तादात में अवैध अंग्रेजी व देशी शराब की बरामदगी करने में सफलता पाई है। जिसको लेकर समझा जाए तो बिना विभाग की मिलीभगत के इतनी बड़ी खेप पचाना आसान नहीं है। लेकिन विभागीय किसी का नाम सामने न आना यह जाहिर करने के लिए काफी है कि काफी कुछ अभी परदे के पीछे है जो देखिए कब सामने आता है।