बाराबंकी04 जुलाई 2019 को जनेशमा कालेज बाराबंकी में स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्यतिथि पर शहर के समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाराबंकी04 जुलाई 2019 को जनेशमा कालेज बाराबंकी में स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्यतिथि पर शहर के समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मयंक गोस्वामी ने कहा कि संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असंभव से भी आगे निकल जाना विचार व्यक्त किये गये।  इस कार्यक्रम का नेतृत्व अशफाक मख्दूम द्वारा किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशफाक अली मलिक, अब्दुल्ला युसुफ, शीबू खान, रूमान अहमद, बाबू खान, मोहम्मद फैज, अजीमुद्दीन अशरफ आदि लोग उपस्थित थे।