बाराबंकी। बालिका सुरक्षा जागरुकता 'कवच' अभियान के तहत समूचे जनपद में
बालिकाओं को मुसीबत में मद्द लेने के लिये टोल फ्री नम्बरों के प्रति
जागरुक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत विकास खण्ड हरख के प्रा.वि. गुलरिहा में
छात्राओं को जागरुक करते बाल कल्याण समिति के सदस्य रत्नेश कुमार ने
बच्चों को सुरक्षा के दस नियम बताए। चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी जिला
समन्वयक
जियालाल ने हेल्प लाइन 1098 नंबर याद कराने के लिए दस नौ आठ, बच्चों की
है ठाठ के नारे लगावाये। वहीं विकास वर्मा ने चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलों के
विषय पर प्रेरित किया व जैदपुर थाने की टीम ने बच्चों को अपना मित्र
बताया। वहीं विद्यालय
के प्रधानाध्यपक सुनील कुमार सोनी ने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए
मुसीबत में टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बरों के प्रति जागरूक किया। विकास
खण्ड पूरेडलई के श्री
पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन इण्टर कालेज टिकैतनगर में छात्राओं को चाइल्ड
हेल्प लाइन 1098 के प्रति जागरुक करते हुए चाइल्ड लाइन उपकेन्द्र समन्वयक
अवधेष कुमार ने छात्राओं को बताया कि अगर आपकों कहीं बालश्रम, बाल विवाह,
भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी में लिप्त बच्चें दिखे तो आप चाइल्ड लाइन 1098
पर फोन करके उस बच्चे की मद्द कर सकते है। आपका एक फोन उस बच्चें की जीवन
में बदलाव ला सकता है। वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य अंजली व रामकैलाश ने
छात्राओं को टोल फ्री नम्बरों के प्रति जागरुक किया व मौजूद थाने की टीम
ने कुछ सुरक्षा के टिप्स बताये। इसी क्रम मेें शहर के लखपेड़ाबाग
स्थित जयहिन्द इण्टर कालेज में चाइल्ड लाइन 1098 के सदस्य अनिल यादव व
विपिन कुमार ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि आप जहां भी जा रहे है,
अपने माता-पिता को बताकर व सूचित कर घर से निकले, अजनबियों से हमेशा दूर
रहें, सार्वजनिक
स्थान पर पड़ा कोई वस्तु न उठायें। वहीं महिला कल्याण अधिकारी पूजा
जायसवाल ने कन्या सुमंगला योजना के बारे में छात्राओं को विस्तार से
जानकारी दी। तों वहीं 181 से प्रिंसी पाण्डेय छात्राओं को जागरुक किया।
इसी क्रम में पुलिस लाइन के प्राथमिक विद्यालय में चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष
सिंह ने कहा कि चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 टोल फ्री नम्बर है। यह नम्बर 24
घण्टे आपातकालीन फोन सेवा है। 0 से 18 वर्ष तक बच्चें किसी भी मुसीबत में
1098 पर फोन करके मद्द ले सकते हैं। वहीं बाल संरक्षण अधिकारी हरीश मोहन
पाण्डेय ने छात्राओं को विषम परिस्थितियों में टोल फ्री नम्बरों के प्रति
जागरुक करते हुए बताया कि डायल 100, 101, 102, 108, 181, 1090, 1076 के
अलावा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर विस्तार पूर्वक छात्राओं को जानकारी दी।
महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक रुचि शर्मा ने छात्राओं से गुड टच व
बैड टच के विषय पर
चर्चा की व बच्चों को मुसीबत में मद्द लेने के लिये टोल फ्री नम्बरों पर
फोन करने के लिये जागरुक किया।
बालिकाओं को मुसीबत में मद्द लेने के लिये टोल फ्री नम्बरों के प्रति
जागरुक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत विकास खण्ड हरख के प्रा.वि. गुलरिहा में
छात्राओं को जागरुक करते बाल कल्याण समिति के सदस्य रत्नेश कुमार ने
बच्चों को सुरक्षा के दस नियम बताए। चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी जिला
समन्वयक
जियालाल ने हेल्प लाइन 1098 नंबर याद कराने के लिए दस नौ आठ, बच्चों की
है ठाठ के नारे लगावाये। वहीं विकास वर्मा ने चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलों के
विषय पर प्रेरित किया व जैदपुर थाने की टीम ने बच्चों को अपना मित्र
बताया। वहीं विद्यालय
के प्रधानाध्यपक सुनील कुमार सोनी ने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए
मुसीबत में टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बरों के प्रति जागरूक किया। विकास
खण्ड पूरेडलई के श्री
पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन इण्टर कालेज टिकैतनगर में छात्राओं को चाइल्ड
हेल्प लाइन 1098 के प्रति जागरुक करते हुए चाइल्ड लाइन उपकेन्द्र समन्वयक
अवधेष कुमार ने छात्राओं को बताया कि अगर आपकों कहीं बालश्रम, बाल विवाह,
भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी में लिप्त बच्चें दिखे तो आप चाइल्ड लाइन 1098
पर फोन करके उस बच्चे की मद्द कर सकते है। आपका एक फोन उस बच्चें की जीवन
में बदलाव ला सकता है। वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य अंजली व रामकैलाश ने
छात्राओं को टोल फ्री नम्बरों के प्रति जागरुक किया व मौजूद थाने की टीम
ने कुछ सुरक्षा के टिप्स बताये। इसी क्रम मेें शहर के लखपेड़ाबाग
स्थित जयहिन्द इण्टर कालेज में चाइल्ड लाइन 1098 के सदस्य अनिल यादव व
विपिन कुमार ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि आप जहां भी जा रहे है,
अपने माता-पिता को बताकर व सूचित कर घर से निकले, अजनबियों से हमेशा दूर
रहें, सार्वजनिक
स्थान पर पड़ा कोई वस्तु न उठायें। वहीं महिला कल्याण अधिकारी पूजा
जायसवाल ने कन्या सुमंगला योजना के बारे में छात्राओं को विस्तार से
जानकारी दी। तों वहीं 181 से प्रिंसी पाण्डेय छात्राओं को जागरुक किया।
इसी क्रम में पुलिस लाइन के प्राथमिक विद्यालय में चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष
सिंह ने कहा कि चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 टोल फ्री नम्बर है। यह नम्बर 24
घण्टे आपातकालीन फोन सेवा है। 0 से 18 वर्ष तक बच्चें किसी भी मुसीबत में
1098 पर फोन करके मद्द ले सकते हैं। वहीं बाल संरक्षण अधिकारी हरीश मोहन
पाण्डेय ने छात्राओं को विषम परिस्थितियों में टोल फ्री नम्बरों के प्रति
जागरुक करते हुए बताया कि डायल 100, 101, 102, 108, 181, 1090, 1076 के
अलावा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर विस्तार पूर्वक छात्राओं को जानकारी दी।
महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक रुचि शर्मा ने छात्राओं से गुड टच व
बैड टच के विषय पर
चर्चा की व बच्चों को मुसीबत में मद्द लेने के लिये टोल फ्री नम्बरों पर
फोन करने के लिये जागरुक किया।