अवैध शराब की बड़ी बरामदगी, बनाने के उपकरण भी हुए बरामद

एक दर्जन अवैध शराब के तस्कर हुए मौके से फरार, पुलिस ने बताया चिन्हाकिंत कर लिया
टिकैतनगर, बाराबंकी। नवागत एसपी आकाश तोमर ने आते आते अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए घाघरा नदी के पार बांसगांव में आधा दर्जन स्थानों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर दर्जन भर लोगों को चिन्हित किया है। दूसरी तरफ पुलिस की छापेमारी से इस कार्य में लिप्त लोग मौके से फरार हो गए। अभियान के बाद धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। वहीं हाल की बड़ी त्रादसी को देखते हुए इनती बड़ी बरामदगी आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाने के लिए काफी है।
थाना टिकैतनगर क्षेत्र के बासगांव में काफी समय से अवैध शराब का धंधा चल रहा है। गुरुवार उपनिरीक्षक त्रियुगीनारायण तिवारी ने महेंद्र सिंह,प्रवीण कुमार,संतोष तिवारी,सुजीत कुमार,पूनम गौड़ के साथ विशेष अभियान चलाकर बांसगांव में नदी के रेता में छापेमारी शुरू की,नदी के तट पर एक दर्जन से अधिक शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए दो हजार लीटर जावा महुआ वह शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है। पुलिस के इस छापेमारी से इस कार्य में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक पीके झा का कहना है इस अभियान में कई लोगों को चिन्हित किया गया है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया जाएगा। 
आबकारी विभाग का दर्द भी कुछ कम नहीं
वहीं मामले में आबकारी विभाग के लोगों का दर्द भी कम नहीं है। पहले जहां एक ही ठेकेदार पर सारे जिले का दारोमदार था जिसको पकड़ता या जांचना विभाग के लिए आसान था अब वहीं दर्जनो लोगों के ठेके ने विभाग की मुश्किलें विभागीय कर्मचारियों की बढ़े ठेकेदारों की तादात के सापेक्ष जहां काफी कम है वहीं सुविधा के नाम पर मिली विभाग को मात्र एक जीप विभाग के साथ मजाक से कम नहीं है। नाम न छापने की शर्त पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि कम से कम जनपद के विस्तृत क्षेत्र के हिसाब से ब्लाॅक स्तर पर निरीक्षक की तैनाती व उसे छापे के लिए संख्या बल व वाहन तो कम से कम जरूरी ही है इन उगते नए मादक माफियाओं पर शिंकंजा कसने के लिए।