अवैध शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

हैदरगढ़, बाराबंकी। थाना सुबेहा की पुलिस ने मुखबिर की सूचना सीमा मफली पुरवा निवासी मंसाराम पुत्र रामगरीबे को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया
 देवा पुलिस द्वारा चार वांछितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया जिसमें मुखबिर की सूचना पर ग्राम नईम मऊ मजरे जबरी कला से देर रात हरिप्रसाद पुत्र तोते, कमलेश पुत्र तोते, रामसेवक पुत्र तोते, कौशल पुत्र कमलेश को गिरफ्तार किया गया। अवैध अफीम के साथ एक को किया गिरफ्तार। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर शिवाजी पुरम से करीब दोपहर के राकेश कुमार वर्मा पुत्र जागेश्वर प्रसाद निवासी भैंस पुर थाना जैदपुर को 300 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार करके एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया। कोतवाली नगर की पुलिस गिरफ्तारी की गई मुखबिर की सूचना पर चैराहा थाना कोतवाली के पास सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाते हुए राकेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राम सागर, विनोद निगम पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र प्रसाद, अमानत अली पुत्र अहमद अली को देर शाम 52 ताश के पत्तों और नगदी सहित गिरफ्तार किया गया और मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image