अस्पताल परिसर मे ही खड़ी करेंगे बाइक, हम हैं स्टाफ को ले हुआ हंगामा  

फतेहपुर, बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गेट पर वाहन स्टैंड  सुविधा उपलब्ध है क्योंकि  स्वास्थ्य केन्द्र गेट पर बाईको व चार पहिया वाहनों खडे कर देने से मरीजों व तीमारदारों को दवा लेने आदि व इमरजेंसी मरीजों को कठनाइयों का सामना करना पड़ता था।
मालूम हो आदर्श नगर पंचायत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर गेट के पास वाहन स्टैण्ड संचालित किया गया है  की जिससे वाहन सुरक्षित रहे साथ साथ अस्पताल परिसर  मे खडी गाडियों के झमेले से मरीजों वा तीमारदारों को राहत मिले इलाज कराने में कोई बाधा न  उत्पन्न हो इस क्रम  मे  स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पहुचने वाले जन सामान्य  निमयों व तरीकों का पालन करते हुए वाहनों को स्टैंड मे पार्क करके सकून महसूस कर रहे हैं और अस्पताल परिसर में हो रही दिक्कतों से मुक्त हैं वहीं अस्पताल परिसर में जबरिया दो पहिया वाहन खडा करने के लिए कहीं तो आशा पति तो  कहीं अस्पताल  का कोई अन्य  क्रमी रोब गाठते हुए स्टैण्ड संचालको से मना करने पर लडाई झगडा करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र परिसर ले जाकर खडी कर देते है इससे जन सामान्य की सुविधाएँ धराशायी होती नजर आ रही हैं। वहीं स्टैंड संचालक उत्तम ,मोहम्मद साबिर राम लखन आदि ने बताया  कि  जबसे  स्टैंड कि शुरुआत कि गई है। तब से आशा पाती आदि आए दिन महाऔल बिगाडते हुये अस्पताल परिसर मे दबाव बनाकर बाईक खड़ी करते हैं।