अपराध पर रोक के लिए जारी रहा विशेष अभियान, तीन गिरफ्तार

बाराबंकी। जनपद के तेजतर्रार एसपी आकाश तोमर के जारी दिशा निर्देश अनुसार जनपद भर में जारी पुलिस के विशेष अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने वांछितो, वाॅरंटियों व जरायमपेशाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर जेल रवाना कर दिया है।
जिसमें थाना कुर्सी पुलिस के उपनिरीक्षक धमेंन्द्र सिंह ने इण्डस्ट्रीरीयल एरिया कुर्सी से कई मुकदमों में वांछित अभियुक्त आरपी पिन्टर के प्रोपराइटर दिनेश त्रिपाइी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।
वहीं 'धारा-151 सीआरपीसी अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना बदोसराय पुलिस ने थाना बदोसराय क्षेत्रांतर्गत ग्राम शेखपुर निवासी दिनेश लोध पुत्र रामलखन को हिरासत में लिया है।
इसी तरह 'थाना देवा पुलिस ने 550 ग्राम गांजा के साथ लखनऊ के थाना गुडम्बा के ग्राम बेहटा कबड़ियन निवासी मो. मुस्लिम पुत्र अब्दुल को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। मुस्लिम के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम तहत मुकदमा पंजीकृत बताया जा रहा है जिसमें वह अर्से से वांछित चल रहा था। थाना देवा पुलिस ने एक और अभियुक्त थाना मोहम्मदपुरखाला के ग्राम सोल्जरपुर निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र शिव गोविन्द को हिरासत में लेकर उसके पास से चोरी की मोटरसायकिल टीवीएस स्टार यूपी41जेड0545 बरामद की है।
एन्टीरोमियो टीम भी आई एक्शन में, की गयी कार्यवाही'
बाराबंकी।एन्टी रोमियो टीम ने महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी पर रोक लगाने के प्रयास में कड़ी कार्यवाही करते हुए जहां क्षेत्र मे ंकई जगह रोमियो स्कैवड को सादे वेश में तैनात कर रखा है। वहीं भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी टीम शोहदो पर नजर रखकर उन्हें चिन्हित करने के प्रयास में जनपद भर में जुटी है। इसी क्रम में थाना सतरिख पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कल कलियनपुरवा निवासी 'सुभाष चन्द्र' पुत्र श्यामलाल को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image