अमानक ड्रेस की शिकायत, वितरण पर लगाई रोक

सिद्धौर, बाराबंकी। खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर ने मंगलवार को प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्र छात्राओं को निशुल्क वितरण की जाने वाली ड्रेस मानक के अनुरूप न होने के कारण वितरण पर रोक लगा दी है। और वही विद्यालयों में पुस्तकालय के लिए खरीदी जाने वाली पुस्तकें सरकारी प्रकाशन से न खरीदने वाले अध्यापकों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
    खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर आर के सिंह ने विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा बच्चों को वितरण करने के लिए खरीदी गई निशुल्क ड्रेस मानक के अनुरूप न होने के कारण वितरण पर रोक लगा दी है। खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर के अनुसार विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को वितरण की जाने वाली निशुल्क ड्रेस में 67ः कॉटन और 33ः पोलिस्टर होना चाहिए जबकि विद्यालय प्रबंधन द्वारा खरीदी गई ड्रेस में पोलिस्टर ही है। इसलिए वितरण पर रोक लगा दी गई इसके अलावा सिद्धौर ब्लाक के  2 सौ 33 विद्यालयों में पुस्तकालय के लिए शासन द्वारा प्राथमिक विद्यालय में 5 हजार की पुस्तकें तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 10 हजार की पुस्तकें खरीदने का निर्देश सरकारी प्रकाशन के लिए दिया गया था। लेकिन कुछ अध्यापकों द्वारा सरकारी  प्रकाशन की पुस्तकें न खरीद के निजी प्रकाशन की पुस्तकें खरीदी गई हैं। इसकी जांच कराई जा रही है यदि किसी विद्यालय में निजी प्रकाशन की पुस्तकें खरीदने का मामला प्रकाश में आया तो उस विद्यालय के अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।