अलियाबाद में अभी तक नहीं हुई सफाई कर्मी की नियुक्ति।  
अलियाबाद-(बाराबंकी)- उफनाती नालियाँ रास्ते पर भरा गंदा पानी और  कीचड़ जिससे आवागवन बाधित लोग परेशान। यही नहीं लगभग चार सालों से सफाई कर्मी की नियुक्ति नदारद।क्षेत्रीय संवाददाता ने बीडीओ दरियाबाद को ग्राम की दयनीय स्थिति की जानकारी दी। बीडीओ  ने सीडीओ को एक पत्र भेज कर ग्राम अलियाबाद में सफाई कर्मी की नियुक्ति हेतु  मांग की है। तथा ग्रामीणों को पता भी नहीं की मेरी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी हैं या नहीं। क्योंकि सफाई कर्मी बरसों से दिखाई नहीं दिये हैं। यही नहीं अलियाबाद नियामतगंज संपर्क मार्ग पर जिस कदर जल भराव बना रहता है जिस पर चलना दूभर है। न जाने कितने राहगीर गिरते पड़ते इसी रासते से गुजरते रहते हैं। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने तथा पटी नालियाँ का पानी पूरी सड़क पर भरा रहता है तथा इस तरह के जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे नज़र आएंगे। ज़रा आप एक बार इस ग्राम पंचायत का नजारा कर लें आपको खुद ही पता चल जायेगा कि इसकी स्तिथि क्या है?? खासकर अलियाबाद के पूरेकामगार में बसीर होटल के बगल में सीसी रोड है जिस पर पूरी तरह से पानी तथा कीचड़ भरा पड़ा है। इस रास्ते पर पैदल चलना तो दूर गाड़ी से गुजरते हुए डर लगता है कि अगर गिरे तो••••••

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image