अधबनी सीसी रोड बनी परेशानी का सबब

त्रिलोकपुर बाराबंकी। कस्बा तिलोकपुर में सीसी रोड पर निमार्ण कार्य चल रहा था जिसके चलते दोनों साइड गड्ढे खोदे गए थे। जो राहगीरों की परेशानी का सबब बने हुए हैं, आने जाने में लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 
दोनो किनारों पर गड्ढा होने की वजह से मार्ग खतरनाक हो गया है जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर आम राहगीर के गिरकर चोटिल होने की संभावना बलवती हो गई हैं। बीते कुछ दिनों में क्षेत्र के ग्राम कुरधरा निवासी लल्लन(25) पुत्र रमेश मोटरसाकिल से अपनी सिलाई की दुकान जा रहा था उसी बीच गाड़ी  का पहिया का  गड्ढा  में जाने की वजह से मोटरसाइकिल गिर गई जिससे लल्लन को काफी चोटें आई। जब इसकी लिखित शिकायत की गई। सीसी रोड का निर्माण कार्य 6 माह से बंद पड़ा है।    
 रानी बाजार संपर्क मार्ग से राजा बैटरी की दुकान तक 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण होना था। जिसमें 125 मीटर कार्य कराया गया 75 मीटर लगभग निर्माण नहीं हुआ जब शिकायत की जाती तो आला अधिकारी कागजी कार्रवाई पूर्ण कर निकल जाते हैं।