सिद्धौर, बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत जयचंद पुर ग्राम पंचायत सुहावा के ग्रामीणों द्वारा खंड विकास अधिकारी सिद्धौर से आवारा पशुओं से कई लोग जख्मी हो चुके हैं। तथा फसलें चैपट होने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को ग्राम पंचायत जय चंद्रपुर गांव में लगभग 80 से 100 आवारा पशु घूम रहे हैं कई बार रातों में अपने खेतों की रखवाली कर रहे किसानों को भी चोटिल कर चुके हैं इसके अलावा धान की फसल चैपट कर रहे हैं किसान काफी परेशान हैं गांव के निवासी राजकुमार राम मनोरथ अनिल कुमार ईश्वर दिन अर्जुन प्रसाद दिलीप कुमार प्रदीप रामप्रकाश रामविलास सुरेश चंद सहित अन्य लोगों ने खंड विकास अधिकारी सिद्धौर से शिकायत कर आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है इसके अलावा ग्राम पंचायत सुहावां में भी आवारा पशु किसानों की फसलें पूरी तरह से चैपट कर रहे हैं।गांव के निवासी रामविलास समर सिंह गुड्डू जितेन रविंद्र मुकेश राजेश ननकू भवानी यादव देशराज प्रमोद कुमार चैरसिया अनिल कुमार चंद्र प्रकाश रामप्रताप राजनारायण रामकरण सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर खंड विकास अधिकारी तक की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई आवारा पशु किसानों के खून पसीने से तैयार की गई फसल पूरी तरह से चैपट कर रहे हैं।
आवारा पशुओं के उत्पात से कई चोटिल, जिम्मेदार बेखबर