आज से मनाया जाएगा बाल स्वास्थ्य पोषण माह पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी विटामिन&ए की खुराक

मेरठ। स्वास्थ्य विभाग और इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज विभाग आईसीडीएसद्ध के संयुक्त तत्वावधान में कल 3 जुलाई से 3 अगस्त तक बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन होगा। यह विटामिन एण्संपूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है। प्रति वर्ष दो बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओं डा. विश्वास चौधरी ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उददेश्य नौ माह से पंाच वर्ष तक केबच्चों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराना है। अभियान के दौरान इस आयु वर्ग के ४.५० लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक सीरप के रूप में दी जाएगी। पहले से ही चिन्हित कुपोषित बच्चों को पुन: वजन किया जाएगा, साथ ही अन्य बच्चों में भी कुपोषण की पहचान की जाएगी। इसमें आशा व आंगनवाडी कार्यकत्र्ताओं की भी मदद ली जाएगी। डा चौधरी ने बताया कि डा. चौधरी ने बताया कि अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। जो बच्चे पहले विटामिन की खुराक नहीं ले पाए थे उन्हें विटामिन ए की खुराक देकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया प्रत्येक बुधवार और शनिवार को वीएचएनडी विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रीशियन डे के मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ आशा बहनें और आंगनबाडी कार्यकर्ता नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन करेंगी। कुपोषित बच्चों को स्तनपान के अलावा ऊपरी आहार देने की सलाह दी जाएगी। आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ता यह भी बताएंगी बच्चे को क्या-क्या खिलाएं कितना खिलाएं और दिन में कितनी बार खिलाएं। इतना ही नहीं बच्चों में खाने के प्रति रूचि बढ़ाने के उपाय भी माताओं को बताए जाएंगे। ९ माह से पांच वर्ष बीच की आयुु के बच्चों को प्रति वर्ष दो बार विटामिन ए निर्धारित खुराक दिये जाने से रोगों से लडने की क्षमता बढती है, और बच्चें भी स्वस्थ्य रहते है। उन्होंने बताया २०१८में यह कार्यक्रम किसी कारण वश नहीं हो सका था। वर्ष २०१७ में ४,४३९२२ बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी गयी थी। इस बार यह कार्यक्रम २६ यूपीएचसी १२ सीएचसी २ पीपीसी डफरिन व मेडिकल कालेज व स्टेशन हैड आग्रनाइजेशन आर्मी में पखवााडा मनाया जाएगा।