मेरठ । हम सबने ठाना है पोलियो को देश से मिटाना है। इस संदेश के साथ पिछले रविवार से शुरू हुआ पोलियो अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस दौरान जिले में 5.66 लाख बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलायी गयी। छूटे हुए बच्चों को एक जुलाई को पिलायी जाएगी।
पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मेरठ समेत पूरे प्रदेश में 23 से 28 जून तक अभियान चलाया गया। इसका शुभारंभ अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. ज्योत्सना वत्स,सीएमओ डा राजकुमार ने बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिला कर किया था। अभियान में स्वास्थय विभाग की टीमों ने पूरे जिले मे सघन अभियान चलाया। इसके तहत शून्य से पांच साल तक के 5.71 लाख बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिये 1641बूथ, 267 ट्रांजिट टीम,72 मोबाइल टीमों को लगाया गया । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्वास चौघरी ने बताया कि अभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ है। उन्होंने बताया कि छूटे हुए बच्चों को सोमवार को वैक्सीन पिलायी जाएगी।
इस तरह पिलाए वैक्सीन की खुराक
बच्चे के जन्म के एक घंटे में पोलियो की दवा पिलानी जरूरी होती है। इसके बाद छठे ,दसवें व 14वें सप्ताह में दवा पिलानी जरूरी है। इसके बाद 16 से 24 माह की आयु में बूस्टर खुराक दी जाती है। बार-बार और एक साथ खुराक पिलाने से पूरे क्षेत्र के पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों में इस बीमारी से लडऩे की क्षमता बढ़ती है। स्वास्थ्य विभाग इसीलिए अभियान चलाकर पोलियो की दवा पिलाता है ताकि आसपास के सब बच्चे एक साथ दवा पी सकें। यहां तक कि यदि किसी बच्चे ने एक-दो दिन पहले भी पोलियो की खुराक ली हो तो भी उसे अभियान के दौरान दवा पिलाएं।
5.66 लाख नौनिहालों ने पी पोलियो वैक्सीन