3 दिन बाद अमरोहा और संभल पुलिस ने फरार चल रहे एक बदमाश कमल को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया

स्टोटी--बुधवार की शाम थाना बनियाठेर इलाके में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर तीन कैदी शकील, धर्मपाल और कमल फरार हो गए थे जिनको पांचों जनपदों की पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ जिले में लगातार खंगाल रही थी जिसमें 3 दिन बाद अमरोहा और संभल पुलिस ने फरार चल रहे एक बदमाश कमल को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया इन तीनों ही बदमाश पर यूपी पुलिस द्वारा ढाई ढाई लाख का इनाम भी घोषित किया गया है फिलहाल में दो बदमाश शकील और धर्मपाल अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस लगातार छानबीन कर रही है तो वहीं आज सुबह थाना बहजोई क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में फरार चल रहे बदमाश धर्मपाल के भाई उदयवीर ने आत्मग्लानि में आकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भारी तादाद में लोगों की भीड़ पहुंच गयी तो वहीं परिजनों का शव को देखकर रो रो कर बुरा हाल था एक बार को तो पुलिस के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश फैल गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं बताया यह भी जा रहा है कि ग्रामीण बदमाश के भाई को ताने देते थे कि तेरे भाई ने बहुत ही गलत काम किया है उसी आत्मग्लानि में आकर उदयवीर ने मौत को गले लगा लिया तो उधर परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं कि उदयवीर ने पुलिस के डर की वजह से आत्महत्या की है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।