यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की नहीं हैं अब खैर

फतेहपुर, बाराबंकी। अपने निर्माण की गलतियों पर रिपोर्ट दरकिनार कर पूरा प्रशासनिक अमला अब सुरक्षा का मानक आमजन को सिखाने की कवायद में जुटा दिख रहा है। जिसमें भले ही बड़े वाहनों की टक्कर से मोटरसायकिल सवार की रक्षा मौजूद सुरक्षा उपकरण न कर पाने में सक्षम हो। लेकिन अगर आप हैलमेट लगाना भूल गए तो समझो इस मंहगाई में और भ्रष्टाचार कृत दिक्कतों में भारी इजाफा कोई न कोई वर्दी धारी या अधिकारी डीएम के दिए आदेश पर करने के नाम पर वसूली भाई यमदूत की भांति आपको कहीं न कहीं मिलकर आपका हफ्तों का बजट बिगाड़ सकता है।  
डीएम के दिशा निर्देश पर पूरा अमला गरीब जनता को सुरक्षा साधन अपनाने के लिए सघन चेंकिग अभियान में जुटा दिखाई दिया। जिसमे ंज्यादा जोर राजस्व में चालान में अधिक से अधिक रकम बटोरने में रहा। वहीं जो गलत कट प्रशासन व सरकारी बड़े कर्मचारियों के कारण हाईवे पर दुर्घटना का सबब बने हुए हैं उसपर फिलहाल कोई कार्यवाही दिखाई नहीं दे रही है। 
बुधवार को नगर पंचायत फतेहपुर के पटेल चैराहे पर उपजिलाधिकारी पंकज सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा आर टी ओ राहुल श्रीवास्तव ने दल बल सहित स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में वाहन सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सीट बेल्ट ओवर लोड गाड़ियों की चेकिंग कर लगभग 1 लाख रुपये का जुर्माना किया गया वहीं डी पी सिंह चैकी इंचार्ज फतेहपुर ने लगभग 2600 का नगद जुर्माना करते हुए पांच गाड़ियों के चालान किये इतने कड़े व सख्त कानून के बाद भी आम आदमी जागरूक नहीं हो रहा हैं हेलमेट  पहन कर वाहन चलाने की बात को लेकर बहाने बनाते नजर आ रहे है। जबकि प्रशासन द्वारा नियम कानून जो बनाये जाते हैं वो न किसी आम नागरिक को परेशान करने के लिए बल्कि उन सब की सुरक्षा व्यवस्था के लिए होते हैं। उन्ही कानूनों के पालन के लिए पुलिस चोकसी कर ज्यादा से ज्यादा अमल में लाने लिए के प्रयासरत रहती हैं। इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी पंकज सिंह क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा आर टी ओ राहुल श्रीवास्तव चैकी इंचार्ज ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह दरोगा सुहैल खान दल बल सहित उपस्थित रहे।