मसौली, बाराबंकी। सोमवार को मसौली खण्ड विकास परिसर में कुंभ वृक्षारोपण महाअभियान का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी की देखरेख में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ब्लाॅक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किए गए। साथ ही गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की अहम भूमिका पर ब्लाॅक प्रमुख समेत तमाम गणमान्यों ने महत्वपूर्ण तर्क रखकर लोगों को इस दिशा में जागरूक करने का प्रयास किया।
सोमवार को ब्लाॅक परिसर मे आयोजित कुंभ वृक्षारोपण महाअभियान में आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए ब्लाॅक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई ने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति अगर 'वृक्षों को बचाओ', पौधा लगाओ' की पहल करे तो हमारे देश में प्राकृतिक परिवर्तन देखने को जरूर मिलेगा। क्योंकि वृक्ष ही हैं, जो बारिश को धरती पर लाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं ये वृक्ष प्रत्येक व्यक्ति को प्राण वायु देने में भी सहायक होते हैं। उन्होने प्रत्येक नागरिक से कम से कम पाॅंच-पांच पौधे लगाये जाने की अपील की। जिसमें पीपल, बरगद जैसे पौधों को विशेष तौर पर रोपण के लिए कहा।
वहीं खण्ड विकास अधिकारी ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि नफीसा खातून ने पीपल व बरगद के वृक्ष को मानव जीवन की रेखा बताते हुए कहा कि दोनो वृक्षों को इसीलिए भारतीय परंपराओं में विशेष रूप से पवित्र और पूजनीय माना जाता है। क्यूंकि यही एक ऐसा पेड है जो सबसे ज्यादा आक्सीजन देता है
सहायक विकास अधिकारी पँचायत अवनीश कुमार श्रीवास्तव, एडीओ हनुमान प्रसाद वर्मा, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जगदीश रावत, जावेद किदवाई, जमशेद किदवाई, महेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द्र वर्मा, अखिलेश यादव, अरविन्द चैहान, चन्द्र प्रकाश राजवंशी, अरविन्द कुमार रावत आदि लोगों ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए।
वृक्ष ही मानव जीवन की रेखा हैं: बीडीओ नफीसा