वर्धा विवि के छात्र किन्नर पीठाधीश्वर से मिले समाज कार्य सहित अन्य की ली जानकारी

  प्यागराज। महात्मा गांधी अंतर राष्ट्रीय विवि वर्धा के छात्र-छात्राएं रविवार को किन्नर अखाडा प्रयाग पीठाधीश्वर टीना मा से उनके बैरहना स्थित आवास पर मिला। इस दौरान किन्नर अखाडा द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यो की जानकारी लिया। प्रयाग पीठाधीश्वर टीना मा ने समाजहित में किये जा रहे कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि समाजहित और देशहित के कार्य करना ही हमारी प्राथमिकता में है जिसका लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगो को मिलेगा। कहा कि अपने लोगो के लिये सभी लोग काम करते है लेकिन समाज और देश के लिये काम करना चाहिये। छात्र-छात्राओं में मो जाबिर, दीपक प्रजापति, स्वामीनाथ यादव, अरविन्द यादव, नागेन्द्र कुमार, नम्रता दिनकर, आदित्य कुमार पाण्डेय, सुधीर कुमार सांग सहित अन्य लोग थे।