तालाब सूखने से पशु पक्षी बेहाल, आखिर कैसे बुझेगी प्यास

दरियाबाद, बाराबंकी। गर्मी के मौसम में मनुष्य के अलावा  पशु, पक्षियों के सामने पानी का संकट है। जिससे  मनरेगा के तालाब सूखे पड़े हैं। पानी के लिए भटक रहे पशु पक्षी बस्तियों की ओर भाग रहे हैं।और आलम ये है कि किसी तालाब में पानी नहीं है, जिससे तालाबों जमीन एक दम सुखी है। ये सब देखते हुए जिम्मेदार मौन धारण किये हुए हैं। विकास खंड दरियाबाद क्षेत्र श्याम नगर पूर्वी(पुन्नापुर) में  तालाब मनरेगा से खुदवाए गए थे। जिसमें से अधिकांश तालाब सूखे पड़े हैं। इससे पशु पक्षियों के समक्ष पेयजल का संकट गहरा गया है। शासन-प्रशासन लगातार तालाबों को भरवाने के लिए बजट उपलब्ध करवाता है, लेकिन  तालाब के अंदर पानी नही भरा  जा रहा है। तालाब सिर्फ कागजों पर ही भरे जाते हैं। लाख प्रयास के बावजूद तालाब सूखे ही पड़े हैं।  जिससे जानवरो के पीने का पानी भी नही मिल पाता है। ऐसी समस्या का सामना करने वाले ग्रामवासियों का कहना है कि मनरेगा के तहत खुदाई हुई और पानी नही है। जिससे हम अपने पशुओं को पानी पिलाने कहां जाये। ये लोग  पशु पंछियो का भी हक मार कर जिम्मेदारों ने कोई कसर न छोड़ी। ऐसे में ग्रामवासियों में काफी गुस्साए हुए है।