त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा कनकू के मजरे विसुनपुर स्थिति आदर्श तालाब मे प्रधान द्वारा जल ना भरवाने व तालाब का सुंदरीकरण ना कराने के कारण बद से बदतर स्थिति में पहुंच रहा है।
जबकि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को पूर्व में निर्मित आदर्श तालाबों में जल भरवाने एवं सौंदर्यीकरण करवाने के आदेश दिए जा चुके हैं । जानकारी के अनुसार ग्राम का आदर्श तालाब सूखा पड़ा हुआ है। तालाब परिसर के चारों ओर बबूल के पेड़ तो दिखाई देते हैं ।परंतु छायादार एवं फल फूल के एक भी वृक्ष नजर नहीं आ रहे हैं। जहां तक पूर्व में बनी कुर्सियां भी गिरी पड़ी हुई हैं। स्थिति देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । कि ग्राम प्रधान एवं सचिव मुख्य विकास अधिकारी के आदेशों को किस तरह से अमलीजामा पहना रहे हैं। जबकि मुख्य विकास अधिकारी ही नहीं शासन द्वारा भी आदर्श तालाब के सुंदरीकरण एवं जल भरवाने हेतु पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं । लापरवाह ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा शासन एवं प्रशासन के आदेशों पर अब तक अमल नहीं किया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूखे पड़े आदर्श तालाबों का कोई पुरसाहाल नहीं