संत गाडगे सेवा समिति की मासिक बैठक में संगठन का विस्तार करने व जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

बाराबंकी। संत गाडगे सेवा समिति की मासिक बैठक में संगठन का विस्तार करने व जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय लोक गायक जमुना प्रसाद कनौजिया के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कनौजिया ने की जिसमें लोगो ने एक स्वर मे संगठन का विस्तार करने व उसमें सक्रीय युवाओं को कार्य करने का अवसर देने तथा जिले के प्रत्येक कोने से आने वाले सक्रीय लोगों को संगठन में पदाधिकारी बनानें की मांग की।
बैठक में बोलते हुए मनीष कनौजिया ने संगठन के लिए एक कोष की जरूरत पर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं आगामी 07 जुलाई को निर्धारित बैठक के लिए विचार विमर्श किया गया। उससे पूर्व संगठन के कोषाध्यक्ष डाॅ जिलकराम कनौजिया ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। 
संगठन के महामंत्री मंशाराम कनौजिया, विनाद कुमार, आर. डी. कनौजिया, डाॅ राकेश, सिद्धार्थ कनौजिया, राकेश कुमार, राम प्रगट कनौजिया, राम गोपाल, ममता कनौजिया, आरती सहित अनेक लोगों मौजूद रहे।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण