संत गाडगे सेवा समिति की मासिक बैठक में संगठन का विस्तार करने व जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

बाराबंकी। संत गाडगे सेवा समिति की मासिक बैठक में संगठन का विस्तार करने व जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय लोक गायक जमुना प्रसाद कनौजिया के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कनौजिया ने की जिसमें लोगो ने एक स्वर मे संगठन का विस्तार करने व उसमें सक्रीय युवाओं को कार्य करने का अवसर देने तथा जिले के प्रत्येक कोने से आने वाले सक्रीय लोगों को संगठन में पदाधिकारी बनानें की मांग की।
बैठक में बोलते हुए मनीष कनौजिया ने संगठन के लिए एक कोष की जरूरत पर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं आगामी 07 जुलाई को निर्धारित बैठक के लिए विचार विमर्श किया गया। उससे पूर्व संगठन के कोषाध्यक्ष डाॅ जिलकराम कनौजिया ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। 
संगठन के महामंत्री मंशाराम कनौजिया, विनाद कुमार, आर. डी. कनौजिया, डाॅ राकेश, सिद्धार्थ कनौजिया, राकेश कुमार, राम प्रगट कनौजिया, राम गोपाल, ममता कनौजिया, आरती सहित अनेक लोगों मौजूद रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image