समारोह पूर्वक मनाई गई छत्रपति साहू महाराज जयंती

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन ने बुधवार को पुस्तकालय सभाकक्ष में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयन्ती जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत सिंह यादव की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनायी। पूर्व अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, युवा अधिवक्ता वीरविक्रम सिंह ने अपने विचार प्रकट किए। गोष्ठी का संचालन योगेन्द्र सिंह वर्मा ने किया। 
एल्डर कमेटी के सदस्य पूर्व अध्यक्ष मुख्य अतिथि मुचकुन्द सिंह वर्मा ने कहा कि समग्र सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत शाहू जी महराज बहुजन प्रतिपालक राजा के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने दलित और शोषित वर्ग के दुख दर्द को करीब से समझा और काफी संघर्ष कर उन्हें बराबरी का दर्जा देने का कार्य किया।  शाहू जी महाराज के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने व उनके चित्र पर पुष्पांजलि करने वालों में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश कुमार दीक्षित, रामगोपाल शुक्ला, रघुराज सिंह वर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, रमन द्विवेदी, कौशल किशोर त्रिपाठी, हिसाल बारी किदवाई प्रमुख रहे।