सघन वाहन चेकिंग अभियान में हुआ 310 वाहन का चालान 6 वाहन सीज । पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश व सीओ के नेतृत्व में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर तथा सीओ सिटी के नेतृत्व में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत बुधवार को सघन वाहन चेकिंग देवां तिराहे पर लगायी गयी। जहाँ पर हर आने-जाने वाले दोपहिया गाड़ियों की चेकिंग की गई। इसमें कई लोगों के के कागजात सही नहीं पाए जाने पर उनका चालान काटा गया चालान किया गया। देवां तिराहा पूरी तरह से पुलिस वालों से भरा था ताकी कोई निकल ना जाये। अभियान इतना सख्त था की आदमी हो या औरत सभी के वाहनों को रोककर जांच की गयी। महिलाओं के लिए अलग से महिल पुलिस बल साथ था। आज वाहनों के कागज़ पूरे न होने या हेलमेट न होने पर चलन काटा गया। इस मौके पर सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह सहित कई थानों के एस आई के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे इस वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत आज 310 वाहनों का चालान, किया गया ,95,800 रुपये समन शुल्क व 06 वाहनों को सीज किया गया।इस दौरान बिना नंबर प्लेट बगैर कागजात बिना हेलमेट आदि के संबंध में जागरूक भी किया गया।