सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी महोदय डा0 आदर्श सिंह द्वारा किया गया।

सूचना विभाग, बाराबंकी
20 जून, 2019 सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन किया गया। दिनांक 17.06.2019 से 22.06.2019 के मध्य परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत तिथिवार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी महोदय डा0 आदर्श सिंह द्वारा किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में 50 से भी अधिक ई-रिक्शा वाहनों द्वारा भाग लिया गया। इन वाहनों की बाहृय बाॅडी पर सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक फ्लैक्स प्रदर्शित किये गये थे और रैली के अन्त में एक डी0जे0 युक्त वाहन चल रहा था, जिस पर माननीय मुख्य मंत्री उ0प्र0 सरकार का जन सामान्य हेतु सुरक्षा संदेश एव श्लोगन और गीत बज रहे थे। 
श्री सिंह द्वारा खुली जीप में खड़े होकर उक्त रैली की अगवायी की गयी और जन सामान्य में सड़क सुरक्षा की जानकारी विषयक लिफ्लेट भी वितरित किये गये। रैली को जिलाधिकारी महोदय द्वारा के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना हुई तथा देवा तिराहे से छाया चैराहा से चल कर लखपेड़ाबाग मोड से नाका सतरिख होते हुए पल्हरी तिराहे तक गयी फिर वहां से वापसी करते शहर की भीतर करते हुए रैली का समापन कलेक्ट्रेट पर हुआ। 
रैली में जिलाधिकारी महोदय के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0एस0 गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रशासन) बाराबंकी श्री पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन प्रथम) बाराबंकी श्री राजेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन द्वितीय) बाराबंकी श्री राहुल श्रीवास्तव, यात्री/मालकर अधिकारी, बारबंकी श्री उमा शंकर मिश्रा एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
इसके उपरान्त सभी प्रवर्तन अधिकारियांे द्वारा जनपद में विभिन्न मार्गों में सड़क सुरक्षा के मदों में लगभग 415 वाहनों को चेक किया गया और 205 वाहनों को हेलमेट न लगे होने पर चालान किया गया तथा 34 वाहनों को सीट बेल्ट न लगे होने पर चालान किया गया तथा 15 वाहन चालकों द्वारा फिटनेस न प्रस्तुत किये जाने पर चालान किया गया। कल दिनांक 21.06.2019 को जिला अस्पताल में वाहन चालकों हेतु चिकित्सा सिविर लगाया जा रहा है। जनपद के समस्त चालकों से अनुरोध है कि वह इस सिविर में सम्मलित होकर निःशुल्क अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं।
---------------------
सहायक निदेशक सूचना बाराबंकी द्वारा जारी


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image