सिद्धौर, बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर में रिक्त प्रधान पद पर 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जबकि 7 ग्राम पंचायतों में सदस्य पद के लिए रिक्त पद पर 4 ग्राम पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। 3 ग्राम पंचायतों में सदस्य पद के रिक्त जगहों पर कोई उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल नहीं किया।
विकास खंड सिद्धौर के ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर में सियाराम प्रधान की मृत्यु हो जाने से यह पद रिक्त हुआ था। बुधवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी पवन वर्मा के समक्ष पूर्व प्रधान की पत्नी जगपता पत्नी सियाराम, जयकरण वर्मा पुत्र राधेलाल सर्बजीत पुत्र सुकई ने प्रधान पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए रिक्त पद पर मदारपुर रोशन जमाखां वार्ड 4 अनारक्षित से बजरंग बिहारी पुत्र बैजनाथ उस्मानपुर वार्ड 3 पिछड़ी जाति महिला सीट से कमला पत्नी राम मिलन कमला देवी पत्नी कमलेश दीन पनाह वार्ड 4 अनारक्षित से बजरंग बिहारी पुत्र बैजनाथ मझियावा वार्ड 5 अनारक्षित से संदीप पांडे पुत्र लालता प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। चांदूपुर वार्ड संख्या 8 अनुसूचित जाति महिला शेषपुर जाहिद अली वार्ड 13 अनारक्षित छतौरा वार्ड 5 अनारक्षित सीट से कोई उम्मीदवार अपना नामांकन नहीं दाखिल किया।
इनसेट
रिक्त प्रधान पदों पर शुरू हुए नामांकन