राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक की भर्ती परीक्षा आज

रामनगर, बाराबंकी। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरु युवा केंद्र बाराबंकी में रिक्त विकास खंड रामनगर, मसौली, फतेहपुर, सूरतगंज, हरख, सिद्धौर तथा सिरौलीगौसपुर सहित आदि विकास खण्ड स्तर पर रिक्त पड़े राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पदों को भरे जाने की पूर्व में में जारी प्रेस विज्ञप्ति में जो आवेदको ने ऑनलाइन आवेदन किया था। उस पर चयन के लिए साक्षात्कार परीक्षा गुरूवार को नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय पर आयोजित होगी। यह जानकारी जिला युवा समन्वयक अधिकारी  आराधना राज ने दी है।