रामसनेहीघाट बाराबंकी। स्थानीय कोतवाली पुलिस में आज प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सहित कांस्टेबिल पुलिस टीम ने तहसील मुख्यालय से लेकर दिलौना मोड़ तक फ्लैग मार्च करते हुए पूरे क्षेत्र का जायजा लेते हुए यहां पर संचालित अंग्रेजी, देशी, बियर समस्त ठेको का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अनिमितता पाए जाने पर ठेका संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की हिदायत दिया है साथ ही पटरी दुकानदारों को सड़क से दूरी बनाकर दुकानों का संचालन करने की बात कहते हुए व्यवस्था में कोई कोताही संबंधित पुलिस सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबलों को क्षेत्र मे अच्छी पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत दिया है क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए आम जनमानस को शांति व्यवस्था व पूरी तरह शान्ति कायम रखने की संतुष्टि दिलाते हुए अराजक तत्व व खुराफातियों के लिए कानून व्यवस्था सख्त रहने की दहशत कायम करते हुए फ्लैग मार्च किया है ताकि क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम रहे और किसी प्रकार से आमजन को कोई तकलीफ न पहुंचने पाये प्रभारी निरीक्षक आलोक माणि त्रिपाठी का प्रयास पूरी तरह जारी है क्षेत्रीय जनता प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली से संतुष्ट दिख रही है न्याय प्रिय प्रभारी निरीक्षक पाकर क्षेत्रीय जनता को राहत महसूस हो रही है।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च