मेरठ। देश से पोलियो को जड से समाप्त करने के लिये आज से मेरठ समेत पूरे प्रदेश में प्लस पोलियों अभियान आरंभ किया जा रहा है। अभियान का शुभांरभ तहसील परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परसांसद राजेन्द्र अग्रवालव संयुक्त निदेशक ज्योत्सना वत्स व सीएमओ डा. राजकुमार करेंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया पांच दिन चलने वाले अभियान के दौरान ५.७१ लाख ० से ५ साल के बच्चों को पोलियो वैक्सीन खुराक पिलायी जाएगी। इसके लिये १६४१ बूथ बनाये गये है। २७५ टीमों का गठन किया गया है। ७२ मोबाइल टीम व २७५ ट्रांजिट टीमों लगाया गया है। जो बच्चे पल्स पोलियो वैक्सीन से छूट जाएगें उसके लिये २२७१ घर-घर भ्रमण टीमें छूटे बच्चों को वैक्सीन पिलाएंगी।
उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि अपने 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो वैक्सीन जरूर दिलाएं भले ही वह पूर्व में वैक्सीन ले चुके हों।
उन्होंने बताया कि पोलिया एक गंभीर एवं खतरनाक बीमारी है। पोलिया वायरस से होता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। साथ ही यह वायरस जिस भी व्यक्ति में प्रवेश करता है। उसके मस्तिष्क और रीढ़ की हडडी को गंभीर रूप से नुकसान पहुुंचाता है। जिसकी वजह से लकवा भी हो सकता है। यह दवा पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिये आवश्यक है। यह दवा जन्म पर ,छठे ,दसवें व १४ सप्ताह में फिर से १६ से २४ माह की आयु में बूस्टर की खुराक आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पांच वर्ष तक आयु के बच्चों को बार-बार खुराक पिलाने से इस बीमारी से लडऩे की क्षमता बढती है। जिससे पोलियो के विषाणु को पनपने से रोकती है।उन्होंने बताया सभी को दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसके लिये रेलवे स्टेशन , रोडवेज बस अडडा , चौराहा, इंट भटटे, मलिन बस्तियों में पोलियो खुराक पिलाने के लिये चिन्हित किया गया है।
२९ पदक लेकर मेरठ के छोरो ने लहराया परचम
मेरठ। गत १६ से २० जून को सनबीम स्कूल मुगलसराय में आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिन प्रतियोगिता में मेरठ के छोरों ने २९ पदक जीत कर मेरठ का नाम रोशन किया गया है।
प्रतियोगिता में मेरठ के ३० खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मेरठ ने ७ स्वर्ण १९ रजत व ३ कॉस्य पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंशिका चौधरी ,अनिशा वर्मा, वंशिका ,आदित्य खेरवाल, जुनेद सैफी ,उत्कर्ष व हर्ष कौशिक ने स्वर्ण पदक ,अनीता,संध्या हुण, आफिजा, शिवानी, इंशु ,संध्या, प्रियांशी, अक्षत, लविश रितू , अक्षय राणा, रितिक सहरावत, वंश भाटी ,हिमांशु,अक्षत व वंशने रजत पदक प्राप्त किया। जब कि अंवतिका ,बादल सचिन ,लक्षय राणा, प्रशांत मलिक प्रिवांशु ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जिला किक बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष डा विशाल जेन व प्रधानाचार्य विभा गुप्ता ने पदक विजेताओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीहै। जिला किक बाक्सिंग संघ के सचिव एव राज्य तकनीकी निदेशक अरविन्द शिवालिया ने बताया राज्य स्तर प्रतियोगिता में स्वण व रजत पदक विजेताओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिता कें लिये चयन किया गया है।
करन एकेडमी बना विपिन सिरोही क्रि केट टूर्नामेंट का विजेता
० फाइनल मुकाबले में एमपीएस एकेडमी को ८ विकेट हराया
मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में चल रही विपिन सिरोही मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता करन एके डमी बन गयी है। शनिवार को खेले गये फाइनल मुक ाबले में उसने एक तरफा मैच में ८ विकेट से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपीएस ने २० ओवर में ९ विकेटों के नुकसान पर १९५ रनों को स्कोर खडा किया। जिसमे शुभम ने ६३ देव शर्मा ने ४४ वंश ने ३५ रनों का सहयोग दिया। एमपीएस की ओर से रिहान व अखिल ने ३-३ विकेट प्राप्त किये। बसिल व यधु को एक-एक विकेट मिला। जीत के इरादे से मैदान में उतरी करन पब्लिक स्कूल के ओपनिंग जोडी ने संधी हुई शुरूआत की। इसके कारण एमपीएस के खिलाडियों को मैदान में फैलने के लिये मजबूर होना पडा। इस तरह टीम ने २ विकेट खोकर जीत के टारगेट को पूरा कर लिया। अनुराग गौतम ने ६७ अजीम ने ४० सत्यम ने ३५ अनिकेत ने २४ यधु ने २५ रन का योगदान किया। एमपीएस की ओर से वंश व मावन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार रिहान व अखिल का दिया गया। मैन ऑफ दी सीरीज रिहान व अखिल रहे। दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के विधायक डा सोमेन्द्र तोमर ने सभी टीमों को खिलाडिय़ो ंको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक सचिव अतहर अली, पूर्व क्रीडा अधिकारी सतीश शर्मा, लक्ष्य राज त्यागी, आरएसओ आले हैदर, कबडडी संघ के चेयरमैन रजनीश कौशल ,सुशील त्यागी आदि मौजूद रहे।
४-पर्यावरण स्वच्छ होगा तभी स्वस्थ रहेंगे
बिना स्वच्छता के विकास की राह मुश्किल
मेरठ। उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में शनिवार को समस्त कर्मचारियेां ने एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों पर सफाई कर्मचारियों के उत्पीडऩ का आरोप लगाया।
अध्यक्ष सुरजीत महरोल ने बताया कि निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली के कारण आज शहर का सफाई कर्मचारी त्रस्त है। उन्होंने बताया कि जब शहर को साफ रखने वाले सफाई कर्मचारियों को चार -चार माह का वेतन नहीं मिलेगा, तो वह कैसे अपने घर का गुजारा करेगा। उन्होंने बताया कि संविदा सफाई कर्मचारी रोजाना शहर की सडक़ों को साफ करने का कार्य करता है, बावजूद इसके कर्मचारियों को चार-चार माह का वेतन नहीं दिया जाता। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में पार्षद नीरज ठाकुर भी इस मुद्दे को उठा चुके है कि जब सफाई कर्मी समय से कार्य कर रहा है तो उसे समय से वेतन क्यों नहीं दिया जाता। उन्होंने निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि अगर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण समय से नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
पल्स पोलियों अभियान आज से ० ५.७१ लाख बच्चों के लिये बनाये गये १६४१ बूथ