बाराबंकी। विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित जिलाधिकारी डाॅ.आदर्श सिंह की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने समीक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की जीओ टेगिंग के सापेक्ष भौतिक प्रगति संतोष जनक नही है और इस सम्बंध में उन्होने डीपीआरओ को अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक कर रहे नवागत डीएम ने शौचालयों का कार्य में धीमी प्रगति होने पर अत्यधिक नाराजगी जताई। वहीं गौ आश्रय स्थल पर पशुओं के लिए चारा, पानी आदि की किसी प्रकार कोई समस्या न रहे की बात कहते हुए उन्होंने गौ आश्रय स्थल की व्यवस्था पर प्रतिदिन निगरानी के सख्त निर्देश दिए।
स्वास्थ्य योजनाओं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान डाॅ सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गोल्डेन कार्ड को लक्ष्य के अनुरूप बनाया जाये। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके। ट्रांसफार्मर विस्थापन कार्य एवं रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान डाॅ सिंह ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत रोस्टर का अवश्य ध्यान रखा जाये। विद्युत बिल सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करने के लिए विधिवत कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि उर्वरकों की कमी होने से पहले ही व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाये। इसके अलावा बैठक में तमाम सरकारी योजनाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक कृषि, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
नवागत डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्य समीक्षा बैठक