नहर में गिरी पिकअप: नगराम हादसे में सभी बच्चों के शव निकाले गए, 34 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

राजधानी लखनऊ के नगराम के पटवाखेड़ा के पास बुधवार देर रात बेकाबू डाला इंदिरा नहर में गिर गया था जिसमें 29 लोग सवार थे। ग्रामीणों की मदद से 22 लोगों की जान बचा ली गई थी। वहीं, सात मासूम बहाव में बह गए थे। शुक्रवार दोपहर तक एसडीआरएफ की टीम ने सभी शवों को पानी से निकाल लिया। बताया गया कि 60 सदस्यी एसडीआरएफ की टीम ने 34 घंटे तक वाटर सर्च अभियान चलाया । वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया था कि हादसे के बाद से पांच बच्चों के मृत शरीरों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों की सहायता से ढूंढ लिया गया। दो बच्चे अभी भी लापता थे, जिनको ढूंढने के लिए गोताखोरों द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। गुरुवार देर शाम तक शनि (5), सौरभ (8) व अमन (9) के शव तलाश कर लिए गए थे। शुक्रवार तड़के 3 बजे से 5 बजे के रेस्क्यू ऑपरेशन में साजन पुत्र आशा राम उम्र (8 वर्ष) मानसी पुत्री राजू  (2 वर्ष) को भी निकाल लिया गया है।वहीं, हादसे के बाद चालक भाग निकला। पुलिस के मुताबिक, चालक शराब के नशे में था। बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी, अग्निशमन विभाग व आरएफ की टीमें लगीं थीं।  नगराम के पटवाखेड़ा गांव निवासी किसान सूरजपाल के बेटे नरेंद्र उर्फ  नंदू की बुधवार को शादी थी। इसमें बीकेटी के अस्ती से लड़की वाले पै-पूंजी लेकर नरेंद्र के घर आए थे। शादी समारोह में शामिल होने बाराबंकी के लोनीकटरा स्थित पांडेय सरांय गांव और नगराम के हरदोइया निवासी नरेंद्र के रिश्तेदार भी आए थे।