बाराबंकी - जैदपुर छोटा इमामबाड़ा के पास कनपोटर की दुकान के निकट खराब नल व पीर पंजू की मजार के पास खराब नल होने से राहगीरों को और वहां के रहने वाले गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पडरा है वही चिकना महेल वार्ड मे पचधारी मस्जिद और तीरगिरी मस्जिद के पास लगे सरकारी नलों का कोई पुरसाहाल नहीं है। उमस भरी गर्मी शबाब पर चल रही है। बावजूद इसके महकमे के जिम्मेदार इस गंभीर मसले पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। जिससे दूसरों के वहां से कम गहराई वाले देशी नल से पानी पीने की मजबूरी बनी हुई। लोगों में भय है कि ऐसा न हो कि इस पानी के सेवन से कोई संक्रामक बीमारी फैल जाये। जैदपुर में सरकारी नलों की बदहाली के चलते लोगों को देशी नल का सहारा लेना पड़ रहा है। जैदपुर के सभासद ताहिर अंसारी का कहना है कि शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा खराबी ठीक कराने के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया जाता, जिससे दूषित जल का सेवन करने की मजबूरी है।
सभासद मदनी खान का कहना है कि नल लगाते समय लोहे की पाइप घटिया किस्म की डाली जाती है, ऐसे में कुछ ही महीने बाद जंग के चलते पानी का रंग पीला पड़ने से वह पीने योग्य नहीं रह जाता। यदि किसी ने उसका सेवन कर लिया तो पीलिया रोग होने की संभावना अधिक हो जाती है।
सभासद उम्मे तमीम का कहना है कि गर्मी के मौसम में प्यास अधिक लगती है, मगर विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं है।
इस भीषण गर्मी में आम जनमानस परेशान है । पानी की किल्लत बनी है।
नगर पंचायत जैदपुर की लापरवाही से पानी को तरस रहे। कई वार्डो मे इन्डिया मार्का नल खराब पडे।