मंदिर के स्थान पर हो रहा अवैध कब्जा  संकट मोचन हनुमान मंदिर की जमीन पर भवन निर्माण की शिकायत  डीएम ने दिए जांच के निर्देश

बाराबंकी। संकट मोचन हनुमान मंदिर के स्थान पर अवैध कब्जा कर हो रहा भवन निर्माण शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश। जनपद में सफदरगंज के ग्राम  बौरा पुरवा का मामला सामने आया है जहां कुछ लोग संकट मोचन हनुमान मंदिर के स्थान पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कर रहे हैं एसडीएम के रोक लगाने के बावजूद निर्माण कार्य आदेश को धता बताते हुए जारी रहा। जिसकी पुनः शिकायत विनोद कुमार ने जिला अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह से की। 
शिकायत करने डीएम के यहां पहुंचे तहसील नवाबगंज थाना सफदरगंज क्षेत्रांतर्गत ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सैकड़ों वर्ष पुराना आस्था के केंद्र संकट मोचन हनुमान मंदिर की भूमि में, जहां प्रतिवर्ष आसपास के दर्जनों गांव के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, पर गांव के ही दबंग लोगों ने अवैध कब्जा करने का प्रयास करते हुए निर्माण कार्य करा रहे हंै। ग्रामीणों ने डीएम को जानकारी देते हुए बताया कि जब ग्रामीणों ने मंदिर की जमीन पर कब्जा करने से रोकने का प्रयास किया तो दबंग जन व उनके गुर्गे लाठी-डण्डों व अन्य असलहों से लैस होकर मारपीट पर आमादा हो गए व गंदी गंदी गालियां बकने लगे। जिसकी शिकायत पर एसडीएम ने जारी अवैध निर्माण कार्य रोकने के आदेश मुकामी पुलिस को दिए थे। लेकिन काम तब भी नहीं रूका जिसके कारण ने के संबंध में शिकायत की जिसपर एसडीएम ने रोक लगाई थी ,परन्तु काम जब नहीं रुका तो जिसपर ग्रामीण डीएम के यहां गुहार लगाने आए हैं ताकि आस्था के केंद्र पर नाजायज कब्जा रोका जा सके।