माइनर की सफाई और पानी की आस लगाए बैठे है किसान

दरियाबाद, बाराबंकी। जहां किसानों ने धान की रोपाई का  कार्य शुरू होने वाला है। लेकिन नहरों के भरोसे से खेती करने वाले किसान माइनर में पानी और सफाई का इंतिजार कर रहे हैं। 
सफाई न होना जिम्मेदारियों की लापरवाही बया कर रहे हैं। माइनर इनका सिचाई करने का एक मात्र साधन है। धान की पैदावार के लिए पानी की आवश्कता होती है। विकास खण्ड दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत मालिनपुर चैराहा से निकलने वाली माइनर से सराय शाह आलम, राहिमापुर, ओडार  के गाँव के किसान फसल की सिंचाई करते हैं। सराय शाह आलम के किसानों का कहना है कि डीजल से सिचाई करना हमारे बस की बात नही है।ऐसे में माइनर की सफाई और पानी की आस लगाए बैठे है। जिससे किसान अधिक चिंतित है। क्योंकि अधिकांश किसान के पास  न तो सिचाई का साधन है। न पूंजी ऐसे में वह भगवान के भरोसे है। उनकी फसल तब घर आएगी जब मौसम समय से मेहरबान होगा।