महात्मा टिकैत की पुण्य तिथि पर सांतवी देहदानी को अर्पित किए श्रद्धासुमन


सिद्धौर, बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ब्लाक ईकाई सिद्धौर के तत्वावधान में सोमवार को जनपद की सातवीं देहदानी स्व. प्रभूदेई पत्नी स्व.पीताम्बरदास निवासिनी ग्राम धनौरा थाना न असन्नदरा तहसील हैदरगढ़ के अयोध्या प्रसाद यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा के प्रांगण में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। 
संगठन द्वारा महात्मा टिकैत जी की पुण्यतिथि पर लिये गये संकल्प के क्रम में जल जंगल जमीन नदी बचाओ अभियान के तहत नीम स्व०मुकेशसिंह की,पीपल महात्मा टिकैत जी की, एवं पाकड़ एवं कदम स्व प्रभूदेई(देहदानी) की स्मृति में संगठन द्वारा रोपित किए गए। सोमवार को हुए कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं किसानों ने 27जून को बिजली की बढ़ाई गई दरों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर भारी संख्या में तहसील हैदरगढ़ पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया। वहीं स्व. मुकेश सिंह द्वारा चालू किए गए सामाजिक कार्यक्रमों को उनको श्रद्धांजलि स्वरुप जारी रखने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान जिला महामंत्री हौसिला प्रसाद वर्मा, तहसील महासचिव हैदरगढ़ राम, मदन रावत, ब्लाक अध्यक्ष सिध्दौर मुन्नालाल धीमान, उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, संगठन मंत्री राम कुमार सैनी, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शान्ति देवी रावत, राजवंती देवी गौतम रामदुलारे रावत प्रभारी सेमरांवा, रमेशचंद्र न्यौक्षना, सुरेंद्र कुमार कन्हवापुर,विजय कुमार वर्मा तहसील सचिव निसार अली कृष्ण कुमार वर्मा मन्साराम यादव श्यामलाल पाल, श्रीराम पाल आदि मौजूद रहे।