सिद्धौर, बाराबंकी। नगर पंचायत सिद्धौर कस्बे में जैदपुर सिद्धौर मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर के निकट वन माफियाओं द्वारा बिना पंजीकरण लकड़ी की ठेकी चलाई जा रही हैं।लकड़ी की ठेकी पर आने वाली लकड़ी सड़क के किनारे तक डाल दी जाती है। जिससे सड़क पर निकलने वाले वाहनों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
इतना ही नहीं कई बार सड़क किनारे लकड़ी डालकर अतिक्रमण होने से कई बाइक सवार गिरकर जख्मी भी हो चुके हैं।शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं। लकड़ी की ठेकी पर वन विभाग के कर्मचारी दिन में बैठकर आराम फरमाते हैं। फिर भी उन्हें कुछ नजर नहीं आता है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत प्रशासन से लेकर पुलिस तक की गई लेकिन अभी तक लकड़ी ठेकी संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।
मार्ग किनारे अतिक्रमण के प्रति प्रशासन लापरवाह, राहगीर परेशान