लार्खो खर्च के बाद बना सुलभ शौचालय हुआ जर्जर घटिया निर्माण सामग्री से भारी घोटाले की खुली पोल

सिद्धौर, बाराबंकी। नगर प्रशासन  द्वारा नगर पंचायत के पूरे लम्बौआ वार्ड में बनवाये गये सुलभ शौचालय को 2 वर्ष भी नहीं बीते की जर्जर अवस्था में पहुंच गया है जिससे वार्ड के नागरिकों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।  लम्वौआ वार्ड के नागरिकों को सुलभ शौचालय बनवाकर खुले में शौच से मुक्त करने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व लाखों रुपए की लागत से निर्माण करवाया गया था लेकिन मानक विहीन शौचालय ठेकेदार द्वारा निर्माण कराने व नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते जर्जर हो गया। दीवालो में बड़ी बड़ी  दरारे हो गई, फर्श उखड़ गई सीट टूट गई। उसके अंदर लगा सामान उखड गया शौचालय में विद्युत वायरिंग भी नहीं कराई गई जिससे प्रकाश व्यवस्था ध्वस्त है। और बोरिंग  कनेक्शन में डायरेक्ट विद्युत सप्लाई दिए जाने से समर सेबुल का पानी अनवरत बहता रहता है।कम समय में खराब शौचालय के बंद होने से नगर वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। शौचालय में कार्यरत सफाई कर्मी का कहना है कि हम क्या करे जब शौचालय ही जर्जर है,हमारा काम सफाई करने का है, इस बाबत  नगर पंचायत प्रशासन द्वारा साफ सफाई किये जाने के लिए बाल्टी आदि सामग्री उपलब्ध न कराए जाने से स्वच्छ नही रख पाती है। कई बार सामग्री के लिए नगर प्रशासन से कहा भी गया लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया गया  इतना ही नही कर्मचारी  के बैठने के लिए भी नगर प्रशासन द्वारा कोई सुविधा नहीं दी गई है ।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण